राज्य

रामगंजमंडी के खैराबाद में अवैध निर्माण बदस्तूर जारी

रक्षक ही बने है भक्षक

गोलू राठौर
संवाददाता रामगंजमंडी

रामगंजमडी खैराबाद बायपास इनडोर स्टेडियम के पीछे पंचायत द्वारा सड़क सीमा क्षेत्र में पंचायत द्वारा शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है जिससे ऐसा प्रतीत होता है उद्योग नगरी अब अतिक्रमण नगरी बनती जा रही है सड़क सीमा से 20 फुट की दूर पर बाउंड्री वॉल और 30 फुट की दूरी पर शौचालयक निर्माण करवाया जा रहा है मजे की बात तो यह है कि बड़े वाहनों के लिए रामगंजमंडी में जाने का मात्र एक ये ही रास्ता है जिस पर खैराबाद पंचायत द्वारा सड़क सीमा क्षेत्र में बाउंड्री वॉल और शौचालयक निर्माण करवाया जा रहा है

जबकि इस रोड़ पर बनने वाली कॉलोनी को नगरपालिका द्वार सड़क सेंटर से 50 फीट छोड़कर पट्टे दिए गए हैं तो फिर खैराबाद पंचायत द्वारा नियमों को ताक में रखकर इस तरह का निर्माण कार्य करवाकर आमजन को क्या संदेश देना चाहती है वहीं प्रत्येक शनिवार को हाट लगने की वजह से लोगों की और वाहनों की आवाजाही बढ़ जाती है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है

क्योंकि विश्व प्रसिद्ध फलोदी माता मंदिर जाने का भी यही रास्ता है और मेला मैदान और पास में स्कूल भी है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है जब इस पूरे मामले को लेकर हमारे प्रतिनिधि ने पीडब्ल्यूडी अधिकार रामकेश मीना से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि नियम के मुताबिक इस रोड़ पर 40 मीटर तक कोई निर्माण कार्य नहीं कर सकता चुकी यहां पंचायत का मामला है तो वहां के अधिकारी ही जवाब देंगे
जब इस पूरे मामले को लेकर बीडीओ समय मीना से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया की तो उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य गलत जगह हुआ है जिसको अभी बंद कर दिया गया है सही जगह का चयन करके काम किया जाएगा

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *