दौलतपुरा बलाईयान में 1 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 4 बीघा सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त

रमेश शर्मा विशेष संवाददाता
ब्यावर के पटवार हल्का देलवाड़ा के राजस्व ग्राम दौलतपुरा बलाईयान में भू-माफियाओं द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण की सूचना पर प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संयुक्त कार्रवाई कर 4 बीघा से अधिक की बेशकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया।
जिला प्रशासन, राजस्व विभाग, पुलिस बल और नगर परिषद की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और JCB मशीन द्वारा अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। यह सरकारी भूमि 1 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की आंकी गई है।
प्रशासन की सख्त कार्रवाई:
इस संयुक्त अभियान में राजस्व टीम, पुलिस जाब्ता और नगर परिषद की टीम ने प्रभावी भूमिका निभाई और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सफलतापूर्वक पूरी की।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। आगे भी भू-माफियाओं और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।