दो दिवसीय ग्रामीण कब्बड्डी प्रतियोगिता हुई सम्पन्न टाकरवाडा ने मारी बाजी

दिनेश मेहरा संवाददाता बड़ौद
बड़ौद क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदनपुरा के निमोदा उजाड़ में झण्डा के भैरुजी महाराज के थानक पर चल रही दो दिवसीय ग्रामीण कब्बड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह सम्पन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि मोतीलाल मीणा प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजस्थान रहें।
विशिष्ट अथिति मोनू सनाढ्य प्रधान प्रतिनिधि, चेतराम मीना भाजपा मण्डल अध्यक्ष बूढादीत, राम कल्याण मीना,लवकुश गोचर,अध्यक्षता मूलचंद गोचर, द्वारा की गई। इस अवसर पर मीणा ने खिलाड़ियों को जीत से अति उत्साहित व हार से निराश नहीं होना चाहिए हैं। हार जीत खेल का हिस्सा है । देर रात फाइनल मैच टाकरवाडा व बडसुई के बीच खेला गया । जिसमें टाकरवाडा विजेता रही व बडसुई उपविजेता रही । अतिथि द्वारा टीमों को सम्मानित किया गया । इस मौके पर कार्यकारणी सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित
रहे ।