राज्य

ब्यावर के प्राचीन बांके बिहारी मंदिर का 58 वा पाटोत्सव महोत्सव कल

ध्वजारोहण अभिषेक, 56 भोग और भजनों की होगी प्रस्तुति

(अजमेर से विशेष संवाददाता रमेश शर्मा)

सूरजपोल गेट बाहर स्थित बांके बिहारी मंदिर में श्री बांके बिहारी जी का 58 वॉ पाटोत्सव आज शुक्रवार को उत्साह एवं उल्लास के साथ आयोजित किया जायेगा।
हीरालाल जगन्नाथ ड़ाणी ट्रस्ट के अध्यक्ष माणक ड़ाणी ने बताया की महोत्सव हेतु मंत्री राजेन्द्र गर्ग, महेंद्र सलेमबादी, कांतिलाल ड़ाणी, महेश सिंहल, विजय तंवर एवं गोविंदकिशोर गोयल के संयोजन में तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है।
शुक्रवार को प्रातः पूजा अर्चना होगी एवं मन्दिर के मुख्य शिखर पर धवजारोहण होगा, ठाकुरजी के गर्भगृह में पंडित जितेंद्र दाधीच पंचामृत से अभिषेक करेंगे एवं ठाकुरजी के चल विग्रह का भक्तजन अभिषेक कर धर्मलाभ प्राप्त करेंगे। ठाकुरजी को नवीन पोषाक धारन करवाकर विशेष आरती की जायेगी ।


दोपहर 4 बजे अग्रज्योति मण्डल द्वारा लगातार नवमी बार छप्पन भोग की झांकी सजाई कर ठाकुरजी को अर्पित की जायेगी। छप्पन भोग झांकी कविता बुधिया, इंद्रा गोयल, ममता फतेहपुरिया, मंजू मुरारका, हेमू गर्ग एवं स्वाति गर्ग द्वारा सजाई जायेगी। छप्पन भोग प्रसाद सीमा बंसल, नीरू सिंघल, दीपिका मंगल, उषा सिंघल, कृष्णा सिंघल, निशा गोयल, समता गोयल, ममता गर्ग, सीमा गर्ग,संगीत बजारी एवं स्नेहलता गोयल द्वारा किया जायेगा। मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 3.30 बजे से के. सुदामा मण्डल के भागचंद चौहान एवं साथियों द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी जायेगी।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *