संगम यूनिवर्सिटी में हुई चाकुबाजी, सिक्योरिटी सुपरवाइजर घायल, यूनिवर्सिटी केम्पस में मचा हड़कंप
सेफ्टी इंचार्ज पर हमला करने घुसे थे, बीच-बचाव में हुआ घायल; हमलावरों की तलाश

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भीलवाड़ा शहर के पुर थाना क्षेत्र स्थित संगम यूनिवर्सिटी में आपसी झगड़े के बाद कॉलेज स्टाफ के 2 पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया की एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मांडल सी ओ मेघा घोयल व पुर थानाधिकारी पुष्पा कासोंटीया जिला अस्पताल पहुँचे जहाँ उन्होंने घटना की जानकारी ली। वही पुलिस ने घायल के बयान और रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
घायल रतन लाल जीनगर ने कहा कि कल रात को सुपरवाइजर विजेंद्र सिंह के पास उसी के रिश्तेदार कुटू बना का फोन आया, कूटू ने फोन पर उसे धमकाया और बहसबाजी की उसके कुछ देर बाद ही संगम यूनिवर्सिटी में सिक्योरिटी सुपरवाइजर (मेस) हेमेंद्र सिंह, कुटू बना, नारायण, नंदू औऱ अन्य कुछ लोग यूनिवर्सिटी के गेट पर आए और आते ही विजेंद्र सिंह के साथ मारपीट करने लगे इसके बाद वो अंदर चला गया तो आरोपी भी यूनिवर्सिटी कैंपस में चले गये और मारपीट की इस दौरान मैं भी बीच बचाव करने में भी आया तो उन्होंने मेरे ऊपर चाकू मार दिया। जो मेरी पसलियों के पास लगा। चाकू मारने के बाद हमलावर मौके पर फरार हो गए। हमले में घायल मुझे और विजेंद्र को इलाज के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में लाया गया। हमले और चाकूबाजी की सूचना पर पुर थाना पुलिस और मांडल डिप्टी मेघा गोयल महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे। जहां घायल रतनलाल के बयान लिए। फिलहाल पुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू की है। घटना के बाद यूनिवर्सिटी केम्पस में हड़कंप मच गया।