
बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 6 फरवरी को शहीद हेमराज मीणा क्रिकेट प्रतियोगिता के मैचों का शुभारंभ । शहीद हेमराज मीणा क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक सचिन नागर व बंटी मीणा ने बताया कि विनोद कला में शहीद हेमराज मीणा क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच से पूर्व कमेटी व टिम के खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथि की मौजूदगी में शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उद्घाटन मैच की शुरुआत की उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि कांग्रेस मंडल अध्यक्ष असरार अहमद रहे अध्यक्षता बंटी गुर्जर ने की विशिष्ट अतिथि मिडिया प्रभारी सलीम अंसारी ब्रजराज मीणा वह फ़िरोज़ पठान रहे। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सभी अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर कर स्वागत किया।
मंडल अध्यक्ष असरार अहमद वह बंटी गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि खेलों से युवाओं की प्रतिभा को बढ़ावा मिलता है और इसी प्रतिभा के दम पर युवा खेलों में देश का नाम रोशन करते हैं ऐसी प्रतियोगिताओं से युवाओं में खेल भावना, भाईचारा और आपसी सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है और खेल भावना को प्रोत्साहन मिलता है और खेलों से युवाओं का शारीरिक विकास भी संभव हो पाता है इस प्रकार की प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए शहीद हेमराज मीणा प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मंदलिय हेडी वह कूराडिया कला के बीच खेला गया
जिसमें मांदलिया हेडी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दस ओवर में 117 रन बनाये जिसका पीछा करते हुए कुराडिया कला ने 9 ओवर में उद्घाटन मैच जीत लिया अमन ने 49 रन बनाकर मेन आफ द मैच का ख़िताब जीता उद्घाटन मैच में एम्पारिंग सचिन नागर वह पारस गुर्जर ने की कोमेंट्री भूनेश गौतम ने की प्रतियोगिता का मेच देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में लोग मोजुद रहे।