राज्य

बीजेएस द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर हुआ निदान एवं परामर्श शिविर आयोजित

कृष्णा हॉस्पिटल के सहयोग से 80 से ज्यादा तो हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों एवं 35 नए कैंसर के मरीजों को की परामर्श एवं निदान संबंधी जानकारी प्रदान

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारतीय जैन संघटना भीलवाड़ा चेप्टर एवं कृष्णा हॉस्पिटल भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में विश्व कैंसर दिवस पर परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भीलवाड़ा चेप्टर के महामंत्री अरविंद झामड़ एवं महिला विंग महामंत्री किरण सेठी ने बताया कि सबसे पहले मंगलाचरण व स्वागत गीत द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

उसके पश्चात जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल से विशेष रूप से आमंत्रित डॉक्टर डॉ, अर्पित मित्तल एवं डॉ विभोर पटौदी तथा कृष्णा हॉस्पिटल के डॉ डीपी अग्रवाल ने शिविर में 80 से ज्यादा तो हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों एवं 35 के लगभग नए कैंसर के मरीजों को परामर्श एवं निदान संबंधी जानकारी प्रदान की। दोनों ही डॉक्टर ने अपने वक्तव्य में बताया कि जागरूकता ही इलाज है। व्यक्ति को बढ़ती आयु के साथ-साथ प्रतिवर्ष अपनी मेडिकल जांच करवाते रहना चाहिए ताकि किसी भी बीमारी का जल्दी स्टेज पर पता चल जाए तो निदान एवं उपचार संभव हो सकता है। चैप्टर अध्यक्ष अनिल कोठारी ने बताया कि शिविर प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक संचालित किया गया। इसमें दोनो डॉक्टर ने बहुत ही तसल्ली पूर्वक सभी मरीजों से उनके रोग के बारे में चर्चा की एवं उन्हें उचित निदान एवं उपचार प्रदान किया। कोठारी ने बताया कि विगत 15 दिनों से भीलवाड़ा शहर एवं आसपास के क्षेत्र में बैनर पोस्टर एवं उद्घोषणा के माध्यम से इस शिविर की जानकारी दी जा रही थी जिस जागरूकता बढ़ी साथ ही शहर विधायक अशोक कोठारी ने भी शिविर में अपना अमूल्य समय प्रदान किया। कार्यक्रम के मुख्य लाभार्थी रहे नरेंद्र पीपाड़ा, रतनलाल धूपिया, मधु ललित लोढ़ा एवं जितेंद्र डांगी चैप्टर के संरक्षक आर एल टुकलिया एवं महिला विंग संरक्षिका शकुंतला बोहरा ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन प्रतिवर्ष कैंसर डे के उपलक्ष में करवाया जाएगा। बीजेएस के प्रांतीय संरक्षक राजेंद्र गोखरू एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष पुष्पा गोखरू ने भी ऐसे आयोजनों की महत्ती आवश्यकता समाज के लिए बताई। बीजेएस प्रांतीय प्रोजेक्ट हेड फाउंडेशन प्रोग्राम अनुराधा चौधरी ने मरीजो को मानसिक रूप सपोर्ट करने का आह्वान किया। शिविर के दौरान कृष्णा हॉस्पिटल के निदेशक डॉ कैलाश काबरा एवं समस्त स्टाफ पूरे समय उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि हिम्मत सिंह गांग ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सीएम बोहरा, एमएल सिपानी, शांतिलाल खमेसरा, बलवीर डागलिया सुशील चपलोत, विजय पोखरणा भूपेन्द्र पगारिया, प्रमोद सिंघवी, पीयूष खमेसरा, संजय लोढ़ा, मनीष सेठी, धर्मचंद बाफना, टीकमचंद खारीवाल, महिला विंग कोषाध्यक्ष अरूणा पोखरणा, सुशीला सिपानी, रजनी डोसी, नीलम काँकरिया, अल्का झामड़ सपना तातेड़, नीलू पानगड़िया नमिता डाँगी, नीलम डागलिया, मधु चौधरी, दिव्या बोरदिया, चेतना चपलोत, प्रियंका चौधरी, जिम्मी जैन, चन्द्र कांता जैन, आशा जैन, निर्मला बूलिया, सुशीला दुगड़, सुनीता गांधी, रेखा चौधरी, दीपा सिसोदिया, किरण बाफना, रविता जैन, दीपिका, आशा धूपिया, राजश्री कोठारी सहित बीजेएस के कई कार्यकर्ताओं उपस्थिति रहे।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *