राज्य

डीएम जसमीत सिंह संधू ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

आईसीयू, एनआईसीयू और जनरल वार्ड सहित ओपीडी ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण का देखी चिकित्सा व्यवस्था

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू पदभार ग्रहण करने के बाद ही अलर्ट मोड पर आ चुके हैं भीलवाड़ा जिला अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था और मरीजों को आने वाली समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह ने भीलवाड़ा के सबसे बड़े अस्पताल महात्मा गांधी चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया इस दौरान जिला कलेक्टर जसमीत सिंह ने महात्मा गांधी अस्पताल के आईसीयू, एनआईसीयू और जनरल वार्ड सहित ओपीडी ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर जसमीत सिंह ने अस्पताल में मरीज से बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक भी लिया।

वही जिला अस्पताल में चल रहे निर्माणधीन भवनों का उन्होंने अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल अधीक्षक अरुण गौड़ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह ने कहा कि अस्पताल अधीक्षक औऱ चिकित्सकों की टीम के साथ जिला अस्पताल कर निरीक्षण किया गया है जिसमें हमने निशुल्क दवा योजना, जांच योजना सहित जनरल वार्ड, आईसीयूवार्ड, एनआईसीयू और ओपीडी सहित ओपीडी में आने वाले कैसो व ऑपरेशन थिएटर की व्यवस्थाओं को देखा है। इस दौरान हमने मरीज से भी बातचीत की है अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर उनसे फीडबैक लिया है और इसको लेकर उन्होंने अच्छा फीडबैक दिया है। वही अस्पताल परिसर में चल रहे निर्माणाधीन भवनों का भी अवलोकन किया गया है जिसमें से कुछ भवन पीडब्ल्यूडी और डीएमएफटी फंड और कॉमन फंड के माध्यम से निर्माण हो रहे हैं। जिन्हें जल्द पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है। अभी हमारा मुख्य उद्देश्य यही है कि आम जनता को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मिले इस पर फोकस किया जा रहा हैं और आने वाले समय में इससे भी ज्यादा आम जनता को चिकित्सा व्यवस्था मिलनी चाहिए इसको लेकर सभी चिकित्सकों को कहा गया है। मातृ एवं शिशु इकाई के एनआईसीयू वार्ड में निरीक्षण के दौरान हमने एक बच्ची को भी देखा है जो कुछ दिन पहले पालने में मिली थी अभी उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है जल्द बच्ची का स्वास्थ्य ठीक होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। बच्ची की देखरेख के लिए हमने बाल कल्याण समिति से भी बातचीत की है और ताकि मासूम का जल्दी-जल्दी विकास हो सके। वहीं अस्पताल अधीक्षक और चिकित्सकों की टीम को निर्देशित किया है कि अस्पताल में मरीजों की बैठने की व्यवस्था अच्छी करवाई जाए और इसके साथ ही आने वाले समय में हम आभा आईडीब के रूप में काम करेंगे ताकि यहां भर्ती होने वाले सभी मरीजों की तमाम जानकारी आभा आईडी में अपलोड की जा सके और एक ही जगह पर मरीज की तमाम जाकर जानकारी मिल जाएगी।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *