सीटू मजदूर यूनियन की बैठक आयोजित

इटावा कोटा, सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि मंगलवार को जे के सिंथेटिक्स मजदूर यूनियन, जे के टायर कॉर्ड मजदूर यूनियन व जे के स्टेपल एंड ऐक्रिलिक एम्प्लाइज यूनियन (सीटू ) की कार्यकारणी की मीटिंग 4फरवरी क़ो सीटू कार्यालय इंद्रा गाँधी नगर में सम्पन हुई!
हबीब खान ने कहा मीटिंग में सुप्रीम कोर्ट के 20 अप्रैल 2023 के आदेश पर विचार किया,
2018 में जे के सिंथेटिस की 227 एकड़ भूमि क़ो रीको से अरफ़ात पेट्रो केमिकल प्रा. लिमिटेड के मालिक ने
नियमो का उलंघन करके कॉमिरसियल में भूमि रूपन्तरण करवा लिया, राज्य सरकार कांग्रेस की आने पर 2019 में रीको ने अपने 2018 के भूमि रूपन्तरण आदेश क़ो निरस्त कर दिया!
इस आदेश के खिलाफ अरफ़ात प्रबंधक राजस्थान हाई कोर्ट में गया,20/7/2021 क़ो राजस्थान
हाई कोर्ट ने रीको के 2019के आदेश क़ो गलत मानते हुए अरफ़ात पेट्रो केमिकल के पक्ष में आदेश दिया!
इस आदेश के खिलाफ राज्य सरकार व सीटू की तीनों यूनियने सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की माननीय नयाधीश ने राज्य सरकार, रीको व मजदूर यूनियनो के पक्ष में आदेश पारित किया । राज्य सरकार इस जमीन क़ो अरफ़ात ग्रुप से अपने कब्जे में लेकर किसी बड़े उद्योग पति क़ो कारखाना चलाने क़ो दे जिससे कोटा देश क़ो विकास हो व 27वर्षो से आस लगा कर बैठे सभी कर्मचारी (4200)क़ो उनका बकाया वेतन,ग्रेचुवटी व अन्य देनदारी मिल सके। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लगभग 2वर्ष हो चुके है राज्य सरकार ने मजदूरो का बकाया भुगतान दिलाने में अभितक किसी भी प्रकार की कोई भी कारवाही नहीं की है
जे के कि तीनो यूनियनों के महामंत्रियों कामरेड हबीब खान, उमाशंकर, नरेंद्र सिँह ने कहा यदि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश क़ो लागु नहीं करवाती है तो 18.2.2025 से जे के फैक्ट्री के तमाम मजदूर अपने परिवार सहित जिलाधीश कार्यालय पर 11बजे से 3 बजे तक अनिश्चित कालीन धरना देंगे
इस आंदोलन को सभी कैंद्रीय ट्रेड यूनियनो सी पी आई ( एम )व समान विचार धारा वाली पार्टिओ के सहयोग से लड़ा जायेगा इस दौरान सैकड़ो मजदूर मीटिंग मे मौजूद रहे।