निमोदा उजाड़ कबड्डी प्रतियोगिता में अशोक मीणा ने लिया भाग

दिनेश मेहरा संवाददाता बड़ौद
बड़ौद क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदनपुरा के निमोदा उजाड़ में चल रही दो दिवसीय ग्रामीण प्रो कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मैच में अतिथि अशोक मीणा प्रदेश महामंत्री भाजपा एसटी मोर्चा राजस्थान व भाजपा बूंदी प्रभारी रहे, इस मोके पर समिति द्वारा माला ,साफा व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व सम्मान किया गया।इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने की प्रेरणा दी ।साथ ही मीणा ने कहा कि मेले हमारी प्राचीन धरोहर है इनको बचाए रखना हमारा कर्तव्य है। साथ ही बताया की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अथक प्रयासों से क्षेत्र में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद को भी बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान विकसित किए जा रहे हैं।
उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय के साथ ही खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर मनोज तलाइचा भाजपा मंडल अध्यक्ष(उद्योग नगर मंडल अध्यक्ष) दीपू मीणा (एसटी मोर्चा महामंत्री कोटा) अंबालाल मीना हरिप्रकाश ,कौशल किशोर सत्यनारायण प्रहलाद मनोज मीणा बंटी मीणा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।