
दिनेश मेहरा संवाददाता बड़ौद
बड़ौद कस्बे की पीएचसी पर एंबुलेंस 108 की बड़ी समस्या की बुधवार को राजस्थान विधानसभा में गुंजी। पीपल्दा विधायक चेतन पटेल कोलाना ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष अपनी बात रखी साथ ही ऊर्जा मंत्री के ऊपर कटाक्ष करते हुए पटेल ने कहा कि पीपल्दा विधानसभा के साथ एक सौतेला व्यवहार किया जा रहा है यहां की जो आवश्यकता है उनको लोगों से दूर किया जा रहा है कांग्रेस सरकार में यहां पर बड़ोद पीएससी पर 108 एंबुलेंस लगाई गई थी किंतु मंत्री जी के आदेश अनुसार सत्ता के भय से सीएचएमओ कोटा द्वारा बड़ोद की एंबुलेंस को दीगोद में लगा दिया गया है
साथ ही रोस व्याप्त करते हुए उन्होंने कहा कि क्या है यहाँ पर जनता के साथ एक्सीडेंट नहीं होता है क्या यहां पर जनता बीमार नहीं पड़ती है, इस समस्या के निदान के लिए विधानसभा अध्यक्ष के सामने अपनी बात मजबूती के साथ रखी