निःशुल्क नेत्र जांच शिविर 7 फरवरी को होगा आयोजित
बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 5 फरवरी रण छोड़ दास जी महाराज की प्रेरणा से
सद्गुरु नेत्र चिकित्साल्य आनंदपुर की तरफ से
अग्रवाल सोशल ग्रुप सांगोद के तत्वाधान में
काशीपुरी हिंदू धर्मशाला सांगोद में दिनांक 7 फारवरी 2025 शुक्रवार को प्रातः10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विशाल आँखों का जांच,परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सभी प्रकार के नेत्र रोगियों की आँखों की जांच कर आवश्यकतानुसार उचित परामर्श व् दवाईयां दी जावेगी यह सभी निशुल्क रहेगी ।
शिविर में मोतियाबिंद के मरीजो को ऑपरेशन हेतु चयन कर बसों के द्वारा सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय आनंदपुर ले जाया जावेगा जिन्हें तीसरे दिन वापस सांगोद लाया जाएगा जिसके आना जाना ऑपरेशन दवा रहना और भोजन आदि आदि समस्त खर्चे संस्था की तरफ से निःशुल्क रहेंगे।
शिविर संयोजक अनिल मंगल ने बताया कि ऑपरेशन योग्य
मरीजों की अधिकता होने की स्थिति में बचे हुए मरीजों को तीसरे दिन रविवार को पुनः बसों द्वारा आनंदपुर भिजवाया जावेगा
अग्रवाल सोशल ग्रुप के सदस्य राकेश मित्तल व लोकेश गोयल ने बताया कि नेत्र रोगी ऑपरेशन के लिए सदगुरू नेत्र चिकित्सालय आनंदपुर जिला विदिशा म.प्र. स्वंय अपने साधन से भी जा सकते है उसके बाद वहां के समस्त खर्चे रहना खाना ऑपरेशन दवाईयां आदि सभी संस्था की तरफ से निशुल्क रहेंगे,
सदस्य अनंत प्रकाश मंगल ने बताया कि ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों को अपना आधार कार्ड साथ लाना आवश्यक है ।