विजयनगर में आयोजित होगी फागुन के रंग श्याम सांवरे के संग
भजन सम्राट गोकुल शर्मा की एक विशाल भजन सन्ध्या

(रमेश शर्मा विशेष संवाददाता)
ब्यावर जिले के विजयनगर मुख्यालय पर श्याम संकीर्तन के तत्वाधान में 16 मार्च को होने जा रही होली के रंग श्याम के संग की तैयारिया शुरू हो गई। जिसको लेकर श्री गणेश पूजन ( नूतने ) दिनांक 5 फरवरी बुधवार को प्रातः 8.15 बजे श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर एकत्रित होकर सभी गणेश मंदिर ढोल बाजे के साथ पुरूषो व महिलाओं ने बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ गणेशजी महाराज को रिद्धी सिद्धी सहित निमन्त्रण दिया
जिसमें श्याम प्रेमी अशोक गोयल ,आशीष सांड, महावीर तायल, विजय अग्रवाल, राजेश गुप्ता, सिद्धार्थ भटेवड़ा ,जुगल तायल, राजकुमार गुप्ता, अर्चित गुप्ता, डॉ ए के विश्वास, अशोक सुराना, राकेश शर्मा,माधव जागेटिया ,नरेश मंगल, राकेश गर्ग, जितेन्द्र आचार्य ,सुनील चौखड़ा, राकेश डूंगरवाल, सुधीर मित्तल एवं संगीता सोनी, मनीषा गुप्ता, नीलम मंगल, सुधा कबरा ,संगीता गर्ग, ममता तायल ,कोमल शर्मा ,चाहत, शिल्पी मित्तल, पुष्पा सुराणा ,ज्योति डूंगरवाल, सविता अग्रवाल, शकुंतला देवी, तनिषा मंगल,सविता सांड आदि सभी महिला मंडल की सदस्य गण उपस्थित रही।