राज्य

170साल पुराने मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू

170 साल पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार तिरुपति बालाजी व नवग्रहों की प्रतिमाओ का नगर भ्रमण व कलश यात्रा

(

रमेश शर्मा अजमेर विशेष संवाददाता )

ब्यावर के बिचडली मौहल्ला स्थित नवग्रह मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद उनमें प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आज बुधवार को कलश यात्रा व नगर भ्रमण से प्रारम्भ हुवा जो तीन दिन तक चलेगा
गोविन्द नारायण त्रिपाठी परिवार के इस 170 वर्ष पुराने मंदिर में आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई तथा गुरुवार को भजन संध्या होगी व शुक्रवार को प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा होगी।

महोत्सव के तहत कलश यात्रा मेवाडी गेट स्थित जनकपुरी से शुरू होकर विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए बिचड़ली मौहल्ला मंदिर पर पहुंची
लक्ष्मीनारायण नवग्रह मंदिर चेरिटेबल ट्रस्ट के विजयनारायण त्रिपाठी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत 6 फरवरी गुरुवार को शाम 8.30 बजे से मंदिर परिसर में भव्य भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें भजन गायक उमेश पुरोहित तथा कुमार विनीत भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। भजन संध्या कार्यक्रम का मंच संचालन हास्य कलाकार ओम महावर करेंगे।

ट्रस्ट के जयनारायण त्रिपाठी ने बताया कि 7 फरवरी शुक्रवार को दोप. 12.15 बजे से मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा वृंदावन से आए पण्डितों के सानिध्य में की जाएगी। मंदिर में तिरुपति बालाजी तथा नवग्रहों की मूर्तियां स्थापित की जा रही है।
प्राण-प्रतिष्ठा के पश्चात महाप्रसादी वितरण का आयोजन किया गया है।
मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर मुख्य संचालक गोविन्द नारायण त्रिपाठी ने बताया कि करीब 170 वर्ष पुराना यह मंदिर पीली मिट्टी से बना हुआ था जिसका जीर्णोद्धार करवाकर इसके संचालन हेतु ट्रस्ट का गठन कर उन्हें सौंपा जा रहा है ताकि भविष्य में इसका संचालन सुचारू रूप से हो सके। प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मीनारायण नवग्रह मंदिर चेरिटेबल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सुनील बाफना, मंत्री राजेन्द्र गर्ग, ऋषभ उपाध्याय, सुरेश साहू, मनोज व्यास तथा केदारनाथ ओझा सहित अन्य उपस्थित रहे।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *