ब्यावर में 21 फीट लंबी 108 किलो अष्टधातु हनुमंत गदा का हनुमंतेश्वर बालाजी मंदिर में भव्य स्वागत

रमेश शर्मा विशेष संवाददाता अजमेर
ब्यावर 5 फरवरी उदयपुर में कंचन सेवा संस्थान के सानिध्य में निर्मित होने वाले हनुमंत धाम की 21 फीट लंबी और 108 किलो अष्ट धातु की हनुमान गदा यात्रा का ब्यावर आगमन पर यात्रा का स्टेशन रोड स्थित हनुमंत्रश्वर मंदिर में सैकड़ो की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने स्वागत किया।
मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने बताया कि गदा पर माल्यार्पण कर आरती की गई। तथा भोग अर्पित किया गया।
यात्रा के प्रबंधक राकेश वैष्णव ने बताया कि गदा यात्रा पूरे देश में भ्रमण करते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी। इस के बाद उदयपुर में हनुमंत धाम में ग्यारह मुखी 84 फीट लंबी हनुमान प्रतिमा की स्थापना होगी। स्वागत के दौरान रमेश शर्मा, अशोक बूलचंदानी, राकेश झालानी, पंकज बंसल, संजय पाराशर, संजय मालघर,ईश्वर सिंह, रामस्वरूप शर्मा,दीपू मूलचंदानी, सुमित सारस्वत, राजेश पुजारी सहित यात्रा से जुड़े राकेश वैष्णव, बलवंत सिंह, स्वाति जासू आदि मौजूद रहे।