रजोपा पंचायत में कार्यवाहक सरपंच को लेकर हुआ चुनाव
लाटरी से खुली कोमलता मीना की किस्मत बनी कार्यवाहक सरपंच

कोटा जिले की इटावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रजोपा में बुधवार को कार्यवाहक सरपंच के लिए उपचुनाव संपन्न हुआ। और वार्ड पंचों की बैठक के बाद यहां मतदान प्रकिया अपनाई गई जहां तीन वार्ड पंचों ने कार्यवाहक सरपंच के लिए आवेदन किया तो यहां मतदान करवाया गया जिसमें दो प्रत्याशियों को बराबर-बराबर वोट मिलने के कारण लॉटरी से कार्यवाहक सरपंच चुना गया। जिसमें कोमलता बाई विजयी घोषित की गई। गौरतलब है कि निवर्तमान सरपंच नसीम बानो को पद के दुरुपयोग के आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद यहां उपचुनाव आयोजित किया गया
जिसके तहत आज चुनाव को लेकर एसडीएम और निर्वाचन अधिकारी रामनिवास मेहता की अध्यक्षता में वार्ड पंचों की बैठक हुई जिसमें में 13 पंच उपस्थित थे। वही सरपंच की सीट महिला सामान्य वर्ग की होने के चलते तीन उम्मीदवारों – कोमलता बाई, राजक्रंता बाई और विमला बाई ने नामांकन दाखिल किया। मतदान के बाद कोमलता बाई मीणा और राजकरंता बाई को 5-5 वोट मिले, जबकि विमला बाई को 3 वोट प्राप्त हुए। बराबरी की स्थिति में लॉटरी सिस्टम अपनाया गया, जिसमें कोमलता बाई विजयी घोषित की गई। जिन्हें कार्यवाहक सरपंच के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया