राज्य

श्री सीताराम सत्संग भवन ट्रस्ट द्वारा निर्मित धर्मशाला का लोकार्पण समारोह आयोजित

दान भारत की संस्कृति में रचा बसा- केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय परिसर में सर्वसुविधायुक्त श्री सीताराम सत्संग भवन ट्रस्ट धर्मशाला का लोकार्पण किया। इस धर्मशाला का निर्माण श्री सीताराम सत्संग भवन ट्रस्ट द्वारा किया गया है।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने संस्था द्वारा समाज सेवा के लिये किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में मानवता की सेवा के लिए बढ़ चढ़ कर कार्य करना बड़ी बात है। परमार्थ के कार्यों से जो दुवाएँ से मिलती है उससे बढ़कर कोई पूंजी नही है। श्री सीताराम सत्संग भवन ट्रस्ट ने अपनी परंपरा के अनुरूप एक अनोखा सेवा का काम किया है, जो वास्तव में प्रशंसनीय है।

उन्होंने कहा कि इससे मरीजो के परिजनों, आमजन को लाभ मिलेगा। यह पुण्य का कार्य है। लोगों को इस धर्मशाला से अच्छी सुविधा मिलेगी। इस पुण्य के कार्य से जुड़े संस्था के सभी पदाधिकारी और दानदाता बधाई के पात्र हैं। केन्द्रीय मंत्री ने इस अवसर पर दानदाताआें और समाजसेवियां से आगे भी इसी प्रकार अपना सहयोग देने की अपील की।

उन्होंने कहा कि धर्मशाला निर्माण में सभी भामाशाहों, सहयोगियों का कार्य अभिनंदनीय है। समारोह में केन्द्रीय मंत्री ने धर्मशाला निर्माण में योगदान देने वाले पदाधिकारियां और दानदाताओं को सम्मानित किया।

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि दान भारत की संस्कृति में रचा बसा है, जो कमाया उसमें से कुछ विसर्जन करें, यह भावना पुरातन काल से चली आ रही है। भारत की संस्कृति दुनिया की एक मात्र संस्कृति जिसमें दान को इतना महत्व दिया गया है। भीलवाड़ा में भी सीताराम सत्संग की परंपरा के अनुसार भामाशाहों के सहयोग से अनूठा सेवा का कार्य इस धर्मशाला के निर्माण के रूप में किया गया है। उन्होंने भामाशाहों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। महाराज श्री सीताराम जी की मूर्ति का अनावरण भी किया गया। शेखावत ने भवन का निरीक्षण भी किया।
लोकार्पण कार्यक्रम में संबोधन के दौरान विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि दान से श्रेष्ठ कुछ नहीं है। उन्होंने भामाशाहों को निष्काम सेवा के लिए सच्चा मार्गदर्शक तथा कर्मयोगी बताया और उनके योगदान को याद किया।

सीताराम सत्संग भवन ट्रस्ट अध्यक्ष श्री रामपाल सोनी ने कहा कि 10 करोड़ की लागत से निर्मित इस धर्मशाला के निर्माण में जिले के लोगों का सहयोग और समर्थन महत्वपूर्ण रहा है। इस धर्मशाला में आधुनिक सुविधाएं और स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों के लिए भी पर्याप्त स्थान है।

इस अवसर पर जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू, पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, पूर्व विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी, पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि गोपाल राठी, एसएन मोदानी, बनवारी लाल मुरारका, सुशील डांगी, सचिव सीताराम सत्संग भवन राजेश जैन, राकेठ पाठक, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी, पीएमओ डॉ. अरूण गौड़, रतन लाल दरगड सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा संस्था के पदाधिकारी दानदाता और बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित थे। लोकार्पण समारोह का संचालन पंडित अशोक व्यास ने किया, ट्रस्ट मंत्री राजेश जैन ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *