राज्य
शौचालय की छत की पट्टी टूटी शौच करने गई बालिका की दबने से मौत
इटावा थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में

कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र के डडवाडा गांव में घर में स्थित शौचालय में शौच करने गई एक 12 वर्ष से बालिका की शौचालय की छत टूटने से उसके नीचे दबने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार डडवाड़ा गांव में 12 वर्षीय बालिका मुस्कान बेरवा शौचालय में शोच करने गई थी उसे दौरान शौचालय की पट्टी टूट कर गिर गई जिससे बालिका के सर में गंभीर चोट आई और गंभीर रूप से घायल हो गई
जिसे घायल अवस्था में इटावा अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है मामले की जांच की जा रही है