बडौद के निमोदा उजाड़ में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता प्रारंभ

दिनेश मेहरा संवाददाता बड़ौद
बड़ौद क्षेत्र के निमोदा उजाड़ में झण्डा के भैरुजी महाराज के मेले मे दो दिवसीय ग्रामीण कब्बड्डी प्रतियोगिता के आयोजन हुआ।
जिसके मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर , विशिष्ट अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष बूढादीत चेतराम मीना, लवकुश गोचर, ।
ग्रामवासीयों द्वारा भव्य स्वागत किया गया कब्बड्डी प्रतियोगिता का गौचर द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया ।
प्रतियोगिता में कुल 23 टीमों ने भाग लिया ।जिसमें प्रथम मैच
निमोदा व मोरपा मध्य खेला गया जिसमें मोरपा विजेता रहा ।
साथ ही ग्रामीणों द्वारा निमोदा से सुल्तानपुर सड़क बनवाने व चम्बल नदी पर रपट बनवाने की मांग की गई।इस कार्यों को करवाने का जिलाध्यक्ष द्वारा पूरा करवाने का आश्वासन दिया व लोकसभाध्यक्ष महोदय तक इन कार्यों को जल्द ही स्वीकृत करवाने के लिए प्रेरित किया।
इस मोखे पर पूर्व पं.स. गिर्राज मीणा रामगोप मीणा शारीरिक शिक्षक राजेंद्र प्रसाद, पहलाद मीणा सीताराम,अंबालाल मीणा,रामप्रसाद मीणा शिवप्रकाश, हनुमान मीणा, पवन मीणा, राधेश्याम,सोनू आयोजक समिति के सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।