देवनारायण जयंती पर जागरण का आयोजन हुआ

दिनेश मेहरा संवाददाता बड़ौद
बड़ौद क्षेत्र के धनसुरी में मंगलवार को देवनारायण जयंती के अवसर पर गुर्जर समाज द्वारा भव्य जागरण का आयोजन किया गया।जिसमें कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि राकेश सनाढय अध्यक्षता समाजसेवी पवन यादव विशिष्ट अतिथि जितेंद्र मीणा रहे। प्रधान प्रतिनिधि राकेश सनाढ्य ने बताया कि भगवान श्री देवनारायण गुर्जर समाज ही नहीं सर्व समाज के लिए आस्था के प्रतिक है उनका अनुसरण कर गुर्जर समाज सनातन संस्कृति और समाज सेवा मे ऐक विशिष्ट स्थान रखता है जो की सभी के लिए प्रेरणा दायी है।
राकेश सनाढ्य ने बताया कि धनसुरी गाँव मे मुख्य सडक के कटाव कीत समस्या लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के संज्ञान मे लेते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग से सडक किनारे सुरक्षा दीवार की स्वीकृति प्रदान की इसका कार्य अतिशीघ्र प्रारम्भ हो जायेगा। पवन यादव ने बताया के सुरक्षा दीवार की स्वीकृति पर सभी ग्रामवासियो ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार जताया। इस
मोखे पर बाबूलाल गुर्जर , केदार गुर्जर , रामसिंह गुर्जर , भगवती गुर्जर, लेखराज गुर्जर , रतिराम गुर्जर एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।