राज्य

कोटा थर्मल वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन समारोह

फ्रेंडली मेच खेला और विजेता खिलाडियों को किया गया पुरस्कृत

✍ आज़ाद शेरवानी

कोटा 4 फ़रवरी 2025, कोटा थर्मल की सालाना विभागीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन समारोह व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया
समापन समारोह में मुख्य अभियंता टीम व अतिरिक्त मुख्य अभियंता टीम के मध्य क्रिकेट का फ्रैंडली मैच खेला गया
मुख्य अभियंता टीम में कप्तान श्रीमान के एल मीणा, मलकीत सिंह पेंसी, सुनीत जैन, शैलेन्द्र सिंह, हेमन्त मदान, रमन जैन, आर के चौधरी, विनोद अग्रवाल, बी डी गुप्ता, आर के मंत्री, धर्मेंद्र माहेश्वरी, दिवाकर गुप्ता, अशोक गोस्वामी, संदीप वैद्य, आर पी विजय तथा अतिरिक्त मुख्य अभियंता टीम में कप्तान वाई एस कटियार, एम एल मकवाना, संजय बाहेती, अशोक चालाना, प्रदीप कुमार, सुनील सांखला, बलजीत सिंह चौधरी, जयंत पोरवाल, संदीप मेहता, सुभाष चंद्र चौधरी, अजय विजय, एन के शर्मा, ऋषि कुमार, प्रवीण पोरवाल, अमोद श्रीवास्तव थे
टीम अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तथा 15 ओवर 6 विकेट पर 124 रनों का विशाल स्कोर बनाया

टीम मुख्य अभियंता ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 125 रन बनाकर क्रिकेट का फ्रैंडली मैच जीत लिया
प्लेयर ऑफ द मैच मलकीत सिंह पेंसी रहे।
इस मैच के दौरान सभी खेल समिति के सदस्य, अधिकारी, अभियंता, कर्मचारी, कार्मिकों के परिवारजन व खिलाड़ी मौजूद थे
समारोह के अंत में श्रीमान मुख्य अभियंता महोदय ने सभी संवर्गों में विजेता, उपविजेता रहे खिलाड़ियों, रैफरी , एम्पायर, खेल कॉर्डिनेटर, विजेता बच्चों, महिलाओं को पुरस्कार वितरण किये
खेल समिति ने पुरस्कार वितरण समारोह में शानदार जलपान की व्यवस्था की गई थी
मुख्य अभियंता महोदय श्रीमान के एल मीणा जी ने प्रतियोगिता का सफल आयोजन करवाने पर खेल समिति के पदाधिकारियों को सम्मानित किया तथा इस वर्ष सेवानिवृत होने वाले खेल से जुड़े कर्मचारी व अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया मुख्य अभियंता महोदय श्री के एल मीणा ने खेल समिति को सफल आयोजन के बधाई दी और सभी विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *