राज्य
मारुति हॉस्पिटल व इनरव्हील क्लब कोटा नॉर्थ का निःशुल्क चिकित्सा शिविर
शिविर में पचपन मरीज हुए लाभान्वित

✍ आज़ाद शेरवानी
कोटा 4 फ़रवरी 2025, मारुति चेरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल और इनरव्हील क्लब कोटा नॉर्थ के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया गया
शिविर में मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ राकेश उपाध्याय, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण टण्डन, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ वेदांग, डॉ मुक्ति शर्मा और डॉ नेहा मारू ने अपनी सेवाएँ दी
शिविर में अस्थियों की जांच, बी एम डी, ब्लड शुगर व बी एम आई की जाँच भी निःशुल्क की गई शिविर में पचपन मरीजों ने चिकित्सा लाभ प्राप्त किया
इनरव्हील क्लब अध्यक्ष सरिता भूटानी और सेक्रेट्री डॉ विजेता गुप्ता ने सभी चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया शिविर में प्रमिला पारीक, रुचि गुप्ता, शहनाज़ परवीन इत्यादि क्लब सदस्यों का सहयोग रहा