गुर्जर समाज ने निकाली भगवान देवनारायण की शोभायात्रा

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 4 फरवरी मंगलवार को भगवान श्री देवनारायण की जयंती के मौके पर मंगलवार को सांगोद में गुर्जर समाज के लोगों ने अलग अलग दो मंदिरों से देव महाराज की शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ परम्परागत मार्गो से होकर निकाली,इस मौके पर शोभायात्रा में शामिल गुर्जर समाज के महिला,पुरूष व बच्चों का अन्य समाज के लोगों ने पुष्पवर्षा करके गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
भगवान देवनारायण की जयंती को देखते हुए शोभायात्रा की तैयारियां मंगलवार सुबह से ही मैन बाजार व शीतला माता जी के मंदिर के पास स्थित गुर्जर समाज के मंदिरों पर शुरू हो गई थी,पहले सुबह दोनों मंदिरों पर विधि विधान पूर्वक विशेष पूजा अर्चना करके खिर पूडी का भोग लगाया।इस दिन गुर्जर समाज के लोगों ने पूरा ध्यान जयंती की तैयारियों में लगाया।दोपहर डेढ बजे शीतला माता जी मंदिर से दोनों विमानों के साथ शोभायात्रा शुरू हुई,ये रेतीपाडा,कोलियों का बड,कोटा मार्ग,गांधी चौराहा,सब्जीमंडी रोड,मैन बाजार से होते हुए सांगा पाडा में पहुंची,यहां सांगा जी की पूजा अर्चना के बाद जुलूस आगे बढा तथा मंदिर पर जाकर शोभायात्रा का समापन्न हुआ,यहां पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया।जुलूस में सांगोद नगर के गुर्जर समाज के महिला,पुरूषों ने उत्साह के साथ भाग लिया,पूरे मार्ग जयंती के जुलूस में उल्लास का संगम देखने को मिला,महिला पुरूष देवमहाराज के लोकगीतों पर झूमकर नाचते कूदते चल रहे थे।वहीं बच्चे जुलूस के आगे ध्वज पताकाऐं लहराते व आतिशबाजी करते हुए निकले।