राज्य
विजयनगर के बाड़ी माता धाम पर सूर्यनारायण भगवान का अभिषेक

अजमेर से विशेष संवाददाता रमेश शर्मा
अजमेर जिले के विजयनगर स्थित बाड़ी माता धाम पर
श्री देवनारायण भगवान की 1113 वीं जयंती एवं रथ सप्तमी के अवसर पर सूर्यनारायण भगवान का पंचामृत से अभिषेक श्रृंगार कर भोग लगाया गया।
यह जानकारी देते हुए मंदिर की व्यवस्थापक कृष्णा दीदी ने बताया कि सूर्या सप्तमी पर अभिषेक और पूजन का विशेष महत्व है। भगवान सुर्यनारायण सम्पूर्ण विश्व को अपनी रोशनी से उज्जवलित करने वाले है। दीदी ने बताया कि चूंकि कुछ ही स्थानों पर सूर्य देव की प्रतिमा स्थापित है। जिस में से बाड़ी धाम भी एक स्थान है।
उन्होंने बताया कि धाम पर लग लगभग सभी देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित है। जिनके विशेष अवसर पर विशेष आयोजन किए जाते है। इसी को लेकर आज सूर्य सप्तमी पर यह आयोजन किया गया।