
रमेश शर्मा विशेष संवाददाता
अजमेर के मसूदा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दौलत पूरा में पैंथर का खौफ बरकरार है। अक्सर इस क्षेत्र में जंगली पशुओं का मूमेंट बना रहता है।
आज भी दोपहर खेत में काम करते एक किसान को पैंथर बकरियों को शिकार बनाते दिखाई देने पर किसान ने हल्ला मचाया जिस के बाद पैंथर ने किसान को शिकार बनाने की कोशिश की। इसी बीच चीख पुकार सुन अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे, भागते दौड़ते पैंथर ने छह सात ग्रामीणों पर हमला बोल दिया जिस से छह ग्रामीण घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए ब्यावर के अमृत कौर अस्पताल भेजा गया।
सूचना पर वन कर्मी मौके पर पहुंचे। मगर पैंथर पहाड़ियों में ओझल हो गया जिसको पगमार्क के आधार पर तलाश किया जा रहा है