राज्य

रामगंजमंडी में जलदाय विभाग ने की भाजपाइयों के साथ पेयजल समस्या पर की चर्चा

शिक्षा मंत्री के ग्रामीण अंचल में पेयजल आपूर्ति पूर्ण करने के निर्देश

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी

रामगंजमंडी में आज सोमवार को जलदाय विभाग और भाजपा कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग आयोजित की गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर उस मीटिंग को आयोजित किया गया।
लगातार कई गांवों में पेयजल की सुचारू रूप से आपूर्ति नहीं होने की शिकायतें दोनों नेताओं के कार्यालय एवं रामगंजमंडी के भाजपाइयों के पास आ रही थी इसी विषय को लेकर आज क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जल आपूर्ति को रामगंजमंडी विधानसभा के सभी गांवों में कैसे सुचारू किया जाए इस पर प्लानिंग करी।

रामगंजमंडी की 36 ग्राम पंचायतों की जल व्यवस्था जो अभी बिगड़ी हुई है को लेकर एक प्लानिंग सेट की गई जिसमें हर सात दिन के अंदर पांच पंचायतों की बिगड़ी जल व्यवस्था को दुरुस्त करना जिसमें हर घर में नल की टोटी लगाना,शेष बची हुई पाइप लाइन डालना,ओर जहां रोड खोदकर लाइन बिछाई गई थी उस रोड को रिपेयर करना तय किया गया है।

अभी जो जलापूर्ति में बाधा आ रही थी उसका बड़ा कारण जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल वाली व्यवस्था में हर घर तक पाइप लाइन तो बिछा दी लेकिन उन पर नल की टोटी नहीं लगाने से कही तो पानी की सप्लाई पूरी आ जाती हे और कही पानी नहीं पहुंच सकता जिस वजह से कई घर पानी से वंचित रह जाते हैं।

इस मीटिंग में तय किया गया कि 60 दिनों के अंदर हर गांव में हर घर के सामने नल की टोटी लगाई जाए और जहां भी पाइप लाइन फूटी हुई हे उसे शीघ्र दुरुस्त किया जाए ठेकदार को निर्देश दिए गये कि जिस भी घर में नल की टोटी लगने के बाद घर के मालिक के साथ फोटो और एक कागज पर साइन करवाए कि हमारे घर में नल लगा दिया गया है।

नल की टोटी नहीं लगने के कारण कनेक्शन करके निकाली गई पाइपलाइन से पानी व्यर्थ बहता रहता है जिस कारण आगे पानी नहीं पहुंच पाता जहां कनेक्शन पूरे हो गए हैं वहां नल की टोटी लगाकर व्यर्थ बह रहे पानी को बचाए जा सके।

बैठक में यह भी तय हुआ की पंचायत वाइज हर सात दिन में 15 गांवों में पानी की व्यवस्था सुधारने के लिए कार्य योजना बनाकर तय समय में पानी की व्यवस्था में सुधार कर कार्य पूर्ण किया जा सके।

आज की बैठक में पंचायत वाइज लगभग 15 गांव चिन्हित कर उनकी जल व्यवस्था में सुधार किया जाएगा जिसके लिए अधिकारियों एवं संवेदक को सात दिवस का समय दिया गया है सात दिवस बाद पुनः अधिकारियों के साथ बैठक करके चिन्हित किए गए 15 गांव की व्यवस्था में क्या सुधार हुआ उसके लिए समीक्षा बैठक होगी एवं अगले 15 गांवों की सूची देकर उन गांव में जल व्यवस्था सुधार के लिए निर्देशित किया जाएगा।

इस बैठक में उप जिला प्रमुख कृष्णगोपाल अहीर जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र काला पूर्व महामंत्री अखलेश मेडतवाल प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश फौजी विधानसभा प्रभारी नितिन शर्मा रामगंजमंडी शहर अध्यक्ष शैलेश काला डाबादेह मंडल अध्यक्ष सांवरलाल मेघवाल मंडल उपाध्यक्ष विशाल जैन
अधिशाषी अभियंता सोमेश मेहरा सहायक अभियंता
बलभद्र शर्मा कनिष्ठ अभियंता रक्षा पटेल उपस्थित थे।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *