राज्य
बाइक सवार ने खड़ी कार में मारी टक्कर.. बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी: खैराबाद ओवरब्रिज पर से आ रही तेज रफ़्तार बाइक सवार ने खड़ी कार में टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने बाइक सवार युवक को रामगंजमंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने उसे झालावाड़ अस्पताल रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खैराबाद ओवरब्रिज की और से हनुमतखेड़ा निवासी 3 युवक एक बाइक पर रामगंजमंडी की ओर आ रहे थे बाइक तेज रफ़्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर नारायण टाकीज के सामने पूर्व पार्षद बच्चन सिंह सलूजा के घर के बाहर खड़ी कार में जा घुसी जिससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया । मौक़े पर पहुँची पुलिस ने बाइक को किया ज़ब्त ।