
✍ आज़ाद शेरवानी
कोटा 2 फरवरी 2025, कोटा थर्मल पावर स्टेशन में विभागीय खेल कूद प्रतियोगिता में सामान्य महिला (ग्रहणी) की क्रिकेट मैच प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें टीम ए तथा टीम बी के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया
मैच के मुख्य अतिथि थर्मल के मुख्य अभियन्ता श्रीमान के एल मीणा तथा विशिष्ठ अतिथि उप मुख्य अभियन्ता श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता श्री बलजीत चौधरी, श्री अमोघ श्रीवास्तव व अधिशासी अभियन्ता श्री अजय विजय रहे इस मौके पर खेल समिति के अध्यक्ष उप मुख्य अभियन्ता श्री सुनित जैन, ज्वाइंट सेक्रेट्री श्री दिनेश मीणा, श्री अरविन्द स्वामी थर्मल स्पोर्ट्स इंचार्ज श्री देवेन्द्र विजय, श्री महेश चन्द डागुर, रामेश्वर कुमार मीणा, एवं सभी खेल समिति के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी मौजूद रहे
टीम बी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया टीम ए की कप्तान श्रीमती मनहर मीणा व उप कप्तान श्रीमती शोभा सिंह तथा टीम बी की कप्तान कल्पना जैन व उप कप्तान श्रीमती सुमन मीणा के दिशा निर्देश पर रोमांचक मैच खेला गया
टीम बी ने 15 ओवर में 6 विकेट पर 79 रन का स्कोर बनाया
टीम ए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 ओवर में 4 विकेट पर 80 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया
विजेता टीम ए की बीना मीणा व कोमल डागुर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया
बीना मीणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 बॉलों पर 1 छक्के व 3 चौकों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 21 रन बनाये तथा कोमल डागुर ने 12 बॉलों पर 2 चौकों की मदद से नाबाद 11 रन का सहयोग किया
प्लेयर ऑफ मैच बीना मीणा बनी
मैच में एम्पायर की निष्पक्ष भूमिका श्री अशोक पंवार व श्री अशोक शर्मा ने निभाई तथा मैच की कॉमेंट्री कर ललित मीणा ने की
खेल समिति द्वारा खिलाड़ियों व दर्शकों को जलपान की व्यवस्था भी करवाई गई
आज की व्यवस्था में मुकेश जाट, राजीव उपाध्यक्ष, रफीक मोहम्मद, जीतेंद्र मीणा, राजेश मीणा, बाबूलाल मीणा व अशोक शर्मा का विशेष योगदान रहा