बसंत पंचमी पर सांवलिया सेठ को धराई पीली पोशाक, तुलसी विवाह के लिए झेला लग्न

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में बसंत पंचमी पर भगवान सांवलिया सेठ को पीली पोशाक धारण कराई गई। सांवरिया सेठ बसंत पंचमी पर पीले झरोखे में, पीले रंग की पोशाक पहने, पोशाक में चमकीले रंग के पुष्प व फ्रर वाली गोटा किनारी लगी हुई,सर पर सुंदर मोर मुकुट धारण किए मुकुट पर सफेद तुर्रा कलंकी लगी हुई, मस्तक पर केसर चंदन तिलक लगाए, हाथों में शंख चक्र गदा धारण किए, गले मे मोतियों का हार कमल माला पहने हुए, फुलों के बीच मुरली बजाते हुए मनमोहन दर्शन दे रहे थे।
मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि आरती कर भगवान को दूधिया भोग लगाया गया। मंदिर से ठाकुर जी 7 फरवरी को सुबह 7 बजे बारात के रूप में बेवाण में विराजित होकर चित्तौड़ जाएंगे। चित्तौड़गढ़ में ठाकुर जी का पाणीग्रहण तुलसी माता के संग किया जाएगा। विवाह को लेकर रविवार को चितोड़ से ओम प्रकाश, रामनारायण, झकलाल, मनोहर, कैलाश सुखवाल लग्न लेकर मंदिर आए। मंदिर में पुजारी ने लग्न झेला। विवाह 7 फ़रवरी सुबह 10.30 बजे हाथी कुण्ड के पास मधुवन में होगा। वहां विदाई के बाद तुलसी जी संग ठाकुर जी मंदिर पहुंचेंगे।