राज्य

काशीपुरी स्थित श्याम मंदिर में हुआ भव्य बागा श्रृंगार, भजन-कीर्तन मे झुमे उठे श्रद्धालु

बाबा श्याम के जयकारों के बीच भक्तों ने भक्ति रस में डूबकर प्राप्त किया आनंद, हजारों श्रद्धालुओं ने किए पितांबरी श्याम बाबा के दर्शन

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) शहर के काशीपुरी स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम बाबा का भव्य पितांबरी बागा श्रृंगार किया गया। इस अलौकिक दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़े और पूरे मंदिर परिसर में जय श्री श्याम के जयकारे गूंज उठे। श्री श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश पोद्दार ने कहा कि पितांबरी बागा का विशेष महत्व है और यह श्रद्धालुओं के लिए बहुत शुभ माना जाता है। उन्होंने कहा यह आयोजन हर वर्ष धूमधाम से किया जाता है और बाबा के भक्तों की आस्था दिनों-दिन बढ़ रही है। समिति हमेशा प्रयासरत रहती है कि सभी श्रद्धालुओं को अच्छे से दर्शन और सुविधाए मिलें।

श्री श्याम सेवा समिति के मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि श्याम बाबा का भव्य पितांबरी बागा श्रृंगार प्रसिद्ध पंडित रूपेंद्र शुक्ला और रवि शास्त्री द्वारा किया गया। उनकी पारंपरिक विधि-विधान से किए गए श्रृंगार ने बाबा के स्वरूप को और अधिक दिव्य बना दिया। मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और रोशनी से भव्य रूप से सजाया गया था। भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। बाबा श्याम के जयकारों के बीच भक्तों ने भक्ति रस में डूबकर आनंद प्राप्त किया। इस अवसर पर समिति के नितिन, राहुल, राघव, हरीश, बृजेश, अक्षत और नारायण सहित कई पदाधिकारी, सदस्य और सेवादार उपस्थित रहे।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *