झालरापाटन: मंडी से सोयाबीन चोरी का खुलासाः दो बार में 6 क्विंटल माल चुराने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
झालरापाटन में रामगंजमंडी और खैराबाद निवासी को गिरफ्तार किया ऑटो जब्त

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
झालरापाटन : की हरिश्चंद्र कृषि उपज मंडी में हुई सोयाबीन चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई 6 क्विंटल सोयाबीन और वारदात में इस्तेमाल किया गया ऑटो बरामद किया है। जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती रिचा तोमर ने सोमवार देर श्याम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि व्यापारी फर्म लालचंद अशोक कुमार के मालिक संदीप कासलीवाल ने 24 जनवरी को की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की हैं। व्यापारी ने बताया कि चोरों ने दो दिन में वारदात को अंजाम दिया।
16 जनवरी को सुबह 10:30 बजे और 18 जनवरी को सुबह 8:30 बजे आरोपी ऑटो में आए और हर बार 50 किलो वजन के 11-11 कट्टे चुरा ले गए। मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरों में यह वारदात कैद हो गई। जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने जांच के बाद झालावाड़ बड़ा बाजार मिर्ची गली निवासी रईस कुरैशी, कोटा जिले के खैराबाद निवासी अनिल कुमार मेहर और रामगंज मंडी के गुर्जर मोहल्ला निवासी मनीष गुर्जर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का माल और वारदात में इस्तेमाल किया गया ऑटो बरामद कर लिया है।