सांगोद में आहार एवं पोषण कार्यक्रमों का आयोजित

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 15 जनवरी को 5000 लोगों को डाबर मैंगो जूस, अमरूद जूस, नारियल पानी, अचार, के जूस निशुल्क वितरण
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गिरिजन स्वैच्छिक संस्थान के तत्वाधान में सांगोद व आसपास की ग्राम पंचायत में आहार एवं पोषण कार्यक्रम किए जा रहे हैं इस कार्यक्रम में संस्था की ओर से समुदाय के लोगों को सामग्री निशुल्क प्रदान की गई कार्यक्रम का उद्देश्य यह रहा की लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आज जिस तरह से युवा पीढ़ी जंक फूड का घर अपने स्वास्थ्य को खराब कर रही है हमारा उद्देश्य है कि वह अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए और खाने-पीने में शरीर में होने वाली बीमारियों से बचें और बेकार चीज खाने से इनका प्रज रखें
संस्था अध्यक्ष सुनीता झाला ने बताया कि संस्था का प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक लोगों तक इस कार्यक्रम को लेकर जाएं ताकि आहार एवं पोषण के बारे में सभी को जागरूकता प्रदान हो युवा बीडीबी शुद्ध एवं शाकाहारी भोजन का सेवन करें आहार एवं पोषण कार्यक्रम के तहत 5000 लोगों को निशुल्क सामग्री वितरण की गई जिसमें लोकेश राजोरा चांदनी सेन कुशल गौतम अशोक राठौड़ परमेश्वर गौतम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे