कड़ाके की सर्दी में जरूरतमंदों तक पहुंच रहे ऊनी कम्बल
रामगंजमंडी में युवा निभा रहे सामाजिक सरोकार

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंज मंडी क्षेत्र में लगातार सर्दी अपना कहर बरसा रही हैं वहीं रवि कुमार शर्मा व दिनेश मेघवाल कोला वाले कड़ाके की इस सर्दी में जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर पहुंच रहे हैं। ओर जरूरतमंदों की मदद करते हुए जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर रहे हैं। ताकि सर्दी में कोई परेशान ना हो रवि कुमार शर्मा व दिनेश मेघवाल कोला वाले का कहना है कि मदद करने से हमें खुशी और आशीर्वाद मिलता हैं।
इसी कारण यह पहल शुरू की है हमने पीपल्ला गाँव में। बागरी जाति के लोगों में कम्बल वितरण किय तो जरूरतमंदों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा हर जरूरतमंद तक पहुंच कर उसे मदद पर प्रदान करना ही हमारा मकसद है यह मकसद हम पूरा करेंगे कम्बल वितरण के मौके पर रवि कुमार शर्मा व दिनेश मेघवाल कोला वाले के साथ राजेश अहीर। सिया राम आदि मौजूद रहे।