
LALIT BANSAL
EDITOR OF CHIEF
VOICE OF PUBLIC RAJASTHAN NEWS
कोटा। इटावा-सुल्तानपुर क्षेत्र को आज बुधवार को 13.5 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात मिलने जा रही है। क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला यहां राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) द्वारा स्वीकृत 6 उप स्वास्थ्य केन्द्रों और इटावा व सुल्तानपुर पंचायत समिति क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। लोकसभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्पीकर बिरला बुधवार सुबह 11 बजे सुल्तानपुर स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में और दोपहर 2 बजे इटावा स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रमों में विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
इन कार्यों में स्थानीय सांसद कोष, माण्डा योजना, सीएसआर और पंचायत समिति के विभिन्न मदों से सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन, विद्यालयों में कक्षाएं, खेल मैदान, मुक्तिधाम और पेयजल से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं से संबंधित काम शामिल हैं। एनआरएचएम के अंतर्गत सुल्तानपुर पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत लाखसनीजा के ग्राम फतेहपुर खुश्क, ग्राम पंचायत निमोदा के ग्राम छीपड़दा, ग्राम पंचायत बनेठिया के ग्राम जहांगीरपुरा में और इटावा पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत बालूपा, करवाड़ और ग्राम पंचायत दुर्जनपुरा के ग्राम बाड़ोली में उप स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत हुए हैं।
वही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के दौरे को लेकर कार्यकर्ता अपने स्तर पर जोर शोर से तैयारियों में जुटे हुए है जिसके तहत सुल्तानपुर में प्रधान कृष्णा शर्मा,मोनू शर्मा,नरेश शर्मा अध्यक्ष ओम बिरला के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे है वही इटावा में भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह,नगरपालिका अध्यक्ष रजनी सोनी,प्रधान रिंकू मीना,पीपल्दा मंडल अध्यक्ष प्रवीण मीना,मानव सेवा समिति अध्यक्ष रिंकू सोनी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के इटावा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए