इटावा में रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन
नगरपालिका अध्यक्ष रजनी सोनी रही मुख्यातिथि

कोटा जिले के इटावा नगर में समग्र शिक्षा के तत्वाधान में आयोजित रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन नगर पालिका इटावा अध्यक्ष रजनी सोनी के मुख्य अतिथि में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानव सेवा समिति अध्यक्ष रिंकू सोनी ने की ।
विशिष्ट अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी इंदू हाडा थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रजनी सोनी ने कहा कि सभी शिक्षिकाएं विद्यालय में जाकर बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुरु सिखाएं। ताकि बालिकाएं अपनी स्वयं की रक्षा खुद कर सके। अध्यक्षता कर रहे रिंकू सोनी ने संबोधित करते हुए कहा कि रानी लक्ष्मीबाई के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतरना चाहिए।
मुख्य शिक्षा अधिकारी इंदू हाडा ने कहा कि सभी शिक्षिकाएं प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को बालिकाओं को दें। कार्यक्रम का संचालन पीयूष जैन ने किया। प्रशिक्षण में 124 संभागों ने भाग लिया। इस अवसर पर केआरपी रश्मि नामदेव रेनू शर्मा अंतिमा मीणा एवं नजमा अंसारी ने संभागियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाएं। इस अवसर पर कल्पना शर्मा रामदेव महावर कृष्ण गोपाल नागर बालमुकुंद पंकज सहित कई लोग उपस्थित है।