राज्य

अपनी भावी पीढ़ी को कैसे बनाएं जीनियस पर रामेश्वरम में आयोजित हुई कार्यशाला

माता पिता अपने बच्चो को समय दे और संकल्प ले तो बच्चे बन सकते है जीनियस: रमेश परतानी

 

 

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के फ्लेगशिप कार्यक्रम के तहत अपनी भावी पीढ़ी को कैसे बनाएं जीनियस विषय को लेकर हरणी महादेव रोड स्थित रामेश्वरम में कार्यशाला की गई। कार्यशाला के मुख्य वक्ता शोधकर्ता एवं बाल विशेषज्ञ रमेश परतानी थे। उन्होंने गर्भाधान अर्थात बीज संस्कार से 15 वर्ष के बच्चों के मानसिक विकास पर परिचर्चा की। परिचर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि किस प्रकार बच्चों के मानसिक स्तर को विकसित किया जा सकता है, कौशल्या किड्स प्रोग्राम के बारे में बताते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति इसमें ऑनलाइन जुड़ सकता है। माहेश्वरी परिवारों को यह कार्यक्रम 25 प्रतिशत लागत पर दिया जा रहा है।

 

ऐसे समाजजन जिनकी आय तीन लाख रुपए से कम है, उन्हें इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। परतानी ने कहा की माता पिता अपने बच्चो को समय दे और संकल्प ले तो बच्चे जिनियस बन सकते है। संयोजक सुशील मरोटिया ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी, सभापति संदीप काबरा, अर्थमंत्री राजकुमार काल्या, रमेश परतानी, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी, पुर्व प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी, अशोक बाहेती, केदार गगरानी, गोविंद सोडानी, प्रकाश पोरवाल ने किया। स्वागत उद्बोधन में जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती ने समाजजनों से कहा कि कार्यशाला हमारे ज्ञान और कौशल को निखारने में मदद करेगी। कार्यक्रम में अन्य जिलों एवं जिले के ग्रामीण क्षेत्र के समाज के करीब 2500 प्रतिभागी भी शामिल हुए। संचालन रमेश राठी ने किया। कार्यशाला में सभापति संदीप काबरा ने समाज की विभिन्न गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। पूर्व सभापति रामपाल सोनी ने सूचना प्रोद्योगिकी के युग में सतत अपडेट रहने की बात कही। प्रदेश मंत्री रामगोपाल सोमानी, प्रदीप बल्दवा, रामकिशन सोनी, महेंद्र काकाणी, राजेंद्र कुमार पोरवाल, रमेश बसेर, दिनेश तोषनीवाल, केजी राठी, राजेंद्रप्रसाद बिडला, सुरेश कचोलिया, नवीन काकाणी, नगर अध्यक्ष केदार गगराणी, मंत्री संजय जागेटिया, अतुल राठी, गोपाल नरानीवाल, अभिजीत सारडा, प्रमोद डाड, श्याम बिडला, राजेंद्र भदादा, रमेश बाहेती, पंकज पोरवाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। युवा संगठन के अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा, मंत्री अंकित लखोटिया के साथ ही महिला संगठन का विशेष सहयोग रहा। वहीं उदयपुर एयरपोर्ट पर जिला उपाध्यक्ष प्रदीप बल्दवा एवं नवीन काकानी ने परतानी की अगवानी की।

बॉक्स प्रेस वार्ता

सरकार की नई शिक्षा नीति से शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सुधार होगा: रमेश परतानी

बच्चों को नोन चीजें पहले व अननोन बाद में सिखानी चाहिए। सरकार की नई शिक्षा नीति से शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सुधार होगा, आवश्यकता है उसे आत्मसात करने की। यह बात रविवार दोपहर रामेश्वरम में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा द्वारा फ्लैगशिप योजना के तहत जिला व नगर माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में हुई अपनी भावी पीढ़ी को कैसे बनाएं जीनियस कार्यशाला को सबोधित करने आए हैदराबाद के शाोधकर्ता व बाल विशेषज्ञ रमेश परतानी ने प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा  कि माता-पिता के पास समय हो और वे संकल्प करें तो बच्चा जरूर जीनियस बनेगा। देशभर में 25 से अधिक जगह कार्यशालाएं करने वाले परतानी ने कहा कि उनके द्वारा बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी टिप्स दिए जाते हैं। 16 साल के इस कार्यक्रम में पहला साल अभिभावकों के लिए तथा उसके बाद 15 साल तक का कार्यक्रम बच्चों के लिए हैं। शिशु को गर्भ में कैसे संस्कार मिले, इस पर भी जानकारी दी जाती है। इससे पहले महासभा के सभापति संदीप काबरा ने कहा कि देशभर में माहेश्वरी समाजव महासभा के माध्यम से बच्चों को संस्कारित करने के कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं। महासभा के पूर्व अध्यक्ष रामपाल सोनी ने कहा कि देश में सबसे बड़ी समस्या अगली पीढ़ी को संस्कारित व दक्ष कैसे बनाएं, इसे लेकर ही भावी पीढ़ी को जीनियस कैसे बनाएं विषय पर कार्यशाला कराई गई। कार्यक्रम संयोजक सुशील मरोठिया ने संचालन किया।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *