सेवा भारती द्वारा भारत माता पूजन कार्यक्रम सम्पन्न

जितेंद्र कुमार नागर वरिष्ठ संवाददाता इटावा
इटावा में सेवा भारती द्वारा महावर बस्ती इटावा में संचालित मेहंदी प्रशिक्षण केंद्र पर भारत माता पूजन कार्यक्रम रामनारायण पहाड़िया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि मोहन लाल महावर एवं मुख्य वक्ता प्रांत सह कोषाध्यक्ष अरुण चौहान रहे। अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन प्रकल्प शिक्षिका पूजा महावर ने किया।
मुख्य वक्ता अरुण चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि प्राचीन काल में हमारा देश अखंड भारत था परंतु कालांतर में विदेशी आक्रमणों के कारण कई टुकड़ों में बट गया, आज हमारे आसपास जितने भी पड़ोसी देश है यह सभी भारत का हिस्सा है, हमारा देश ज्ञान विज्ञान, धन संपदा, चिकित्सा इन सभी से परिपूर्ण एवं सर्वोपरि था, हमें हमारी सभ्यता एवं संस्कृति पर गर्व करना चाहिए। हमारा देश ज्ञान का भंडार है, हमें बच्चों को संस्कार देना चाहिए, देश प्रेम का भाव जागृत होना चाहिए, हम सबको मिलकर समाज को शिक्षित, संस्कारी, समरस एवं सामर्थ्यवान बनना है और देश को परम वैभव पर पहुंचाना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामनारायण पहाड़िया ने अंत में सभी को धन्यवाद, आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में भारत माता की भव्य आरती का आयोजन कर तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रांत कोषाध्यक्ष मोहन मुरारी सोनी, विभाग प्रकल्प प्रमुख पवन वैष्णव, जिला सह कोषाध्यक्ष मुकेश पारेता, जिला सह मंत्री पृथ्वीराज वैष्णव, मातृशक्ति प्रखंड संयोजिका निर्मला नागर, त्रिलोक महावर, प्रिया गौड़, सलोनी सुमन, लक्षिता गौड़ सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।