प्रदेश व जिला माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच और ऑपरेशन शिविर आयोजित
शिविर में 130 मरीज हुए लाभान्वित, 60 जनों के हुए ऑपरेशन एवं लैन्स प्रत्यारोपण

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी संगठन एवं जिला माहेश्वरी महिला संगठन भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वधान में अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन की स्वास्थ्य समिति की राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती कुंतल तोषनीवाल के सानिध्य में निःशुल्क नेत्र जांच और ऑपरेशन शिविर लगवाया गया और नेत्रदान संकल्प पत्र का विमोचन कर भरवाए गए।
प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा एवं जिलाध्यक्ष प्रीति लोहिया ने बताया कि यह शिविर स्वास्थ्य समिति की प्रदेश संयोजिका मधु काबरा एवं लायन ओम काबरा द्वारा लायंस आई हॉस्पिटल भीलवाडा में पुज्य माताश्री स्व. श्री मति सीता देवी काबरा की पुण्य स्मृति मे लगवाया गया। शिविर में 130 आउटडोर और 60 आई ऑपरेशन एवं लैन्स प्रत्यारोपण किये गए समापन मे सभी मरीजों को दवाईयां व चश्मे वितरीत किए गए। जिला सचिव भारती बाहेती ने आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अंकिता राठी, मान कंवर काबरा, मोना डाड, निशा काकानी, मधु लढ़ा, नीलू अजमेरा, उर्मिला अजमेरा, इंद्रा अजमेरा, उषा सोमाणी, मीना बांगड, प्रिती चांडक सहित लायन्स आई हॉस्पिटल की पूरी टीम के सदस्य मौजूद रहे।