
दिनेश मेहरा संवाददाता बडौद
बड़ौद कस्बे में शुक्रवार को श्री श्याम सेवा समिति के तत्वाधान में द्वितीय गिल्ली डंडा प्रतियोगिता एवं लूडो 3 दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसके मुख्य अतिथि सुल्तानपुर प्रधान कृष्णा शर्मा रहे विशिष्ट अतिथि बुधादीत मंडल अध्यक्ष चेतराम मीणा फौजी गिरिराज नागर प्रधान प्रतिनिधि सोनु सनाढ्य अध्यक्षता बुढादीत भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि भारत भूषण द्वारा की गई । इस मोखे पर प्रधान शर्मा ने बताया कि गिल्ली डंडा खेल एक परंपरागत खेल है जिसको नई पीढ़ी भूलती जा रही इस प्रकार के कार्यक्रमो से खेल वापस से जाग्रत हो रहे है।
साथी बताया कि खेल को खेल की भावनाओं के साथ खेलना चाहिए खेल से तन मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। साथी इस मौके पर सेवा समिति अध्यक्ष गोविंद मीणा ने बताया कि गिल्ली डंडा में कुल 50 टीमों ने भाग लिया जिसमें से प्रथम मैच देव क्लब बनेठिया एवं श्याम क्लब बड़ौद के मध्य खेला गया जिसमें देव क्लब बनेठिया विजेता रही ।
वही लुड़ो में 85 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।इस मौके पर भाजपा नेता अनुपम यादव,हिमांशु कौशिक,गोविंद मीणा हरिप्रकाश शर्मा निसार अली सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।