चाइनीज़ मांझे की बिक्री पर लगी रोक के बाद भी बिक्री चालू पुलिस की कार्रवाई
एक्शन में चेचट पुलिस, छापेमारी के साथ चेकिंग अभियान शुरू

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी: चेचट कस्बा में चाइनीज मांझा के खिलाफ कार्यवाही. दरअसल आज पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर IPS द्वारा सभी थानों में चाइनीज मांझा को लेकर एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया चाइनीज मांझा की हो रही बिक्री पर रोक और उपयोग करने पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. जिसके बाद चाइनीज मांझा को लेकर एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया. इसी बीच कई दुकानों पर चाइनीस मांझा मिला.
चेचट थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद एंव भरत यादव तहसीलदार के साथ सयुक्त कार्यवाही करते हुए कस्बा चेचट मे चाईनाज मांजा के के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कस्बा चेचट मे दो दुकानदार राजु माली व कौशल राठौर के यहा से 5 चकरी चाईनीज मांझाा की रिल को जप्त की जाकर नष्ट किया व नियमानुसार जुर्माना लगाया गया। व र्चाइनाज माझा से होने वाली जनहानि के बारे मे चेचट कस्बा मे जानकरी दी गई।