धाकड़ समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन की उचित जांच की मांग
बारां जिले में भाजपा नेता पर प्राण घातक हमले का मामला

कोटा जिले के इटावा नगर में धाकड़ समाज द्वारा एसडीएम को ज्ञापन देकर छिपाबडौद वरिष्ठ भाजपा नेता व पार्टी के पूर्व पदाधिकारी रामस्वरुप उर्फ पप्पू धाकड़ निवासी गगचाना तहसील छीपाबडौद के ऊपर हुए प्राणघातक हमले के आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर इटावा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है
इटावा धाकड़ समाज के युवाओं ने बताया कि वह स्वयं की फ्लाई ऐश ईट उद्योग की फैक्ट्री पर कार्य कर रहे थे उस दौरान 10-12 लोगो ने लोहे के सरियों व स्टील के पाईपों व धारधार हथियार के साथ जान से मारने की नियत से हमला किया था उक्त घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है साथ ही उक्त जी घटना की सी.आई.डी. जांच का आदेश दिए जाने की मांग की है ताकि निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके साथ ही समाज ने इस घटना को लेकर आक्रोश जताया है वही सी.आई.डी.जांच नही होती तो सम्पूर्ण राज्य में धाकड़ समाज उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है