ऊर्जा मंत्री नागर के जन्म दिवस पर आयोजित होगा निशुल्क चिकित्सा शिविर
शिविर में पंजीकृत मोतियाबिंद के मरीजों का होगा निशुल्क ऑपरेशन

सीमलिया,
राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री स्वतंत्र प्रभार हीरालाल नागर के जन्मदिवस के अवसर पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नर सेवा नारायण सेवा के ध्येय से भारतीय जनता पार्टी सीमलिया मंडल व सुधा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जगपुरा कोटा के संयुक्त तत्वाधान में चिकित्सा शिविर का आयोजन 14 जनवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सीमलिया कस्बे के महात्मा गांधी सराय भवन सीमलिया में आयोजित किया जाएगा ।
जिसमें फिजिशियन विशेषज्ञ, जनरल सर्जरी विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ केम्प में अपनी सेवाएं देंगे । भाजपा मंडल महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक मनोज तिवारी ने बताया कि शिविर के प्रचार प्रसार हेतु सीमलिया भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकुल नागर के नेतृत्व में चिकित्सा शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया ।
भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकुल नागर ने बताया कि ऊर्जा मंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष पर आयोजित चिकित्सा शिविर को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई है । ताकि क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगो से संपर्क कर शिविर मैं आने का आग्रह किया जाये । तिवारी ने बताया कि निशुल्क कैंप के माध्यम से नागर के जन्म दिवस पर आम जन के हित में सुधा हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों को निशुल्क परामर्श प्रदान किया जाएगा । शिविर में आंखों की जांच व दवाईयों का निशुल्क वितरण किया जाएगा ।
शिविर के पोस्टर विमोचन के दौरान भाजपा मंडल उपाध्यक्ष आशीष गौतम समाजसेवी कमलेश गोस्वामी भगवान मीणा, रमेश मीणा, हीरालाल मीणा, दीनेश सुमन, मुकुट वैष्णव, रघुनंदन गौतम, राजाराम मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।