राजनीतिराज्य

विधायक चेतन पटेल ने मंडावरा टोल प्लाजा पर किया प्रदर्शन

किसानों को उनका हक देने की मांग

कोटा जिले के ग्रामीण अंचल से निकले 8लाइन प्रोजेक्ट दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान किसानों की जमीन लेने के बाद उनका उचित मुआवजा नहीं देने और अंडरपास निर्माण के दौरान वहां से आवागमन में खासी परेशानियों को देखकर किसान के हक के लिए पीपल्दा विधायक चेतन पटेल आगे आए जिसके तहत आज मंडावरा टोल प्लाजा के पास विधायक चेतन पटेल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया

इस दौरान किसान नेता दुलीचंद बोरदा ने कहा कि इस 8 लेन सडक के निर्माण से किसानों के दौरे नष्ट कर दिए, खेतों पर जाने की सड़के नष्ट कर दी और स्थिति ये है कि 8 लेन में अंडरपास में पानी के निवास उचित निकासी नहीं होने से कीचड़ की समाया रहती है,

किसान आज अपने खेत तक पहुंचने में असमर्थ है, भाजपा सरकार चाहती है कि किसान परेशान होकर अपने गाँव को छोड़कर चलाए और पूंजीपतियों को फैक्ट्री के लिए सस्ती दर पर जमीनी दे दी जाए।

और किसानों के लिए अखिल भारतीय किसान सभा हमेशा तत्पर पर खड़ा है।

इस दौरान कोटा दक्षिण उपमहापौर पवन मीणा

ने कहा कि उजाड़ा में सरकार अच्छा व्यवहार नहीं कर रही, बडोद की एम्बुलेंस दीगोद भेज दी, उजाड़ क्षेत्र में नहर के अधूरे कार्य किए गए, नई-नई योजनाएं लाकर सरकार उजाड़ क्षेत्र के गाँव के गाँव खाली करवाना चाहती है ,हम ये हरगिस नहीं होने देंगे,

विधायक पटेल ने कहा कि किसानों में आक्रोश है, यदी इस बजट सत्र तक हमारी मांगे नहीं मानी तो हम किसानों सहित 8 लेन रोड में अवरोध पैदा करेंगे। इसके उपरांत मांगो को लेकर केंद्रीय राष्ट्रीय राजमर्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं राज्य पीडबलयूडी मंत्री दिया कुमारी के नाम ज्ञापन दिया एवं प्रशासन को अतिशीघ्र नहर अध्यसों एवं जनप्रतिनिधियों कि मीटरीं लेने को कहा जिससे 8 लाइन से उत्पन्न समस्याओ के बारे में चर्चा हो सके। इस दौरान सेवादल अध्यात अब्बूल हमीद, एवं अन्य उपस्थित रहे।

क्रागेस नेता दिलीप शर्मा, मुकेश उदयराज जे पी गुर्जर, वसीम आखिब , किसान नेता कमल बागडी, हरिप्रकाश नापाहेडा, छोटूलाल मीणा,कोटा दक्षिण उपमहापौर पवन मीणा

ने कहा कि उजाड़ा में सरकार अच्छा व्यवहार नहीं कर रही, बडोद की एम्बुलेंस दीगोद भेज दी, उजाड़ क्षेत्र में नहर के अधूरे कार्य किए गए, 8 लेन, नौनेरा डेम जैसे बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लाकर सरकार उजाड़ क्षेत्र के गाँव के गाँव खाली करवाना चाहती है ,हम ये हरगिस नहीं होने देंगे ।

 

 

 

 

 

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *