राज्य

आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की

 

 

बी एम राठौर

संवाददाता सांगोद

सांगोद 10 जनवरी को आए दिन हो रहे रोड एक्सीडेंट को लेकर मंडल व नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर, आज उपखंड अधिकारी सांगोद के नाम एक ज्ञापन दिया। कांग्रेस मंडल अध्यक्ष असरार अहमद, नगर अध्यक्ष मनोज सुवालका, देहात जिला सचिव अफसार प्रधान पूर्व नगर अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत, सेवादल जिला अध्यक्ष राकेश कुमावत ने ज्ञापन देते हुए बताया कि सांगोद कोटा रोड अमृत खेड़ी वह पामला खेड़ी पुलिया के पार रोड पर आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं अभी कुछ दिनों पूर्व 5 जनवरी रविवार को तेज गति से कोटा रोड से आरहे मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मारने से बिलाल खान S/O फ़ारूक़ खान का एक्सीडेंट उजाड नदी की पुलिया के पार रोड पर हो गया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई वह एक अन्य घायल हो गया था

उसके बाद उजाड नदी की पुलिया के पार अमृत खेड़ी वह पामला ख़ेडी कोटा रोड पर एक के बाद एक सप्ताह में चार से पाँच एक्सीडेंट हो चुके हैं जो की आबादी क्षेत्र है इसलिए अमृत खेड़ी वह पामला खेड़ी कोटा रोड पर एक्सीडेंट वाले स्थानों पर ब्रेकर लगवाये जावे जिससे तेज गति से चलने वाले वाहनों की गति धीमी होगी साथ ही महाराज घाट के सामने, ईदगाह के सामने,कोलियों के बड़ के सामने, स्टेट बैंक के पास, सर्राफा बाजार की घूम पर, एवं बहादुर बाजार के पास, कुंदनपुर रोड,सोरसन रोड,बपावर रोड वह जोलपा रोड पर तेज गति से चलने वाले वाहनों की गति कम करने के लिए ब्रेकर लगवाये जावे जिससे आए दिन हो रहे एक्सीडेंटो से बचा जा सकेगा। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी सलीम अंसारी, पूर्व सरपंच फूलचंद गोचर फिरोज पठान नगर कोषाध्यक्ष मुसव्विर खान मिर्जा शकील बैग शौकत अंसारी रफीक ठेकेदार मोहम्मद शरीफ सत्यनारायण मेहता युसूफ अली रमाकांत कुशवाहा इसराइल अंसारी एफाज हुसैन शरीफ अंसारी असगर अंसारी रफीक नियारगीर सिराज रंगरेज प्रदीप शर्मा असलम अंसारी जाकिर टिल्लू अमजद अंसारी मुजाहिद बैग मुस्ताक खान मोहम्मद शाहिद शाकिर मिर्जा अकील मिर्जा मोहम्मद आजम इसराइल खान सद्दाम खान सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *