ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 9 जनवरी को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार नेहरू युवा केन्द्र कोटा, जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया के निर्देशन में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन महाराव भीम सिंह स्टेडियम सांगोद में किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ सत्र के मुख्य अतिथि सांगोद पुलिस वृत्ताधिकारी अभय कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि बुद्धिप्रकाश राठौर मंडल प्रतिनिधि भाजपा सांगोद, भरत पीपल्या विधायक प्रतिनिधि, बृजबिहारी गौड़ विधायक प्रतिनिधि, ओम साल्वी नगर मंत्री, रामबाबू शर्मा, पंकज शर्मा कोशिश एनजीओ, पवन मेरोठा रहे।
ब्लॉक एनवाईवी धीरज गौतम ने बताया कि प्रतियोगिता में कबड्डी बालक वर्ग, रस्साकसी बालक-बालिका वर्ग, 100 मीटर दौड़ और 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया । कबड्डी में तोड़ फोड़ क्लब सांगोद विजेता व उपविजेता महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सांगोद की टीम रही। रस्साकसी बालक वर्ग में शहीद हेमराज मीणा राजकीय महाविद्यालय सांगोद की टीम विजेता व उपविजेता पीएम श्री राजकीय उच्च मा. विद्यालय सांगोद की टीम रही जबकि बालिका वर्ग में पीएम श्री राजकीय उच्च मा. विद्यालय सांगोद की टीम विजेता व उपविजेता महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सांगोद की टीम रही। 200 मीटर दौड बालक वर्ग में प्रथम स्थान सागर सुमन दूसरे स्थान पर विक्रम वाल्मीकि और तृतीय स्थान अमन रावल ने प्राप्त किया। 200 मीटर दौड बालिका वर्ग में प्रथम स्थान दिव्या नागर दूसरे स्थान पर आरती गौड़ और तृतीय स्थान संजना मेहता ने प्राप्त किया। 100 मीटर दौड बालिका वर्ग में प्रथम स्थान नीलाक्षी गौतम दूसरे स्थान पर रानी गोचर, तृतीय स्थान अनन्या तनेजा ने प्राप्त किया। 100 मीटर दौड पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान ललित सुमन दूसरे स्थान पर विक्रम और तृतीय स्थान
बृजेश गुर्जर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन सत्र के मुख्य अतिथि जगदीश शर्मा पूर्व पालिकाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि चंद्रप्रकाश सोनी मंडल अध्यक्ष भाजपा सांगोद व बनवारी गौतम विधायक प्रतिनिधि, सौरभ अवस्थी प्रधानाचार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रहे।
विजेता रहे खिलाड़ियों को अतिथियों ने माय भारत नेहरू युवा केंद्र की ओर से प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर बधाई दी। मंच संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक मो. अशरफ ने किया। मैच रेफरी के रूप में किशन गुर्जर पवन लक्षकार जोएब जिलानी उपस्थित रहे।