ब्लॉक शिक्षाधिकारी सांगोद और निजी विद्यालय संचालकों की हुई बैठक
शैक्षणिक गुणवत्ता और विभिन्न समस्याओं को लेकर हुई चर्चा

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद, 9 जनवरी आज विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं और शिक्षा विभाग की योजनाओं को लेकर ए सी बी ई ओ सांगोद और सांगोद ब्लॉक के निजी विद्यालय संचालकों एवं प्रधानाचार्यों की बैठक निजी विद्यालय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार, राजस्थान के बैनर तले सम्पन्न हुई।
जवाहर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ अमन मिर्ज़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में आयोजित बैठक में विभिन्न समस्याओं ओर शिक्षा विभाग की योजनाओं को लेकर सार्थक संवाद हुआ। बैठक के मुख्य उद्देश्य निजी विद्यालयों की समस्याओं का निराकरण, शैक्षणिक गुणवत्ता और सरकारी शैक्षणिक योजनाओं का संचालन आदि थे।
बैठक में के के गौतम, ए सी बी ई ओ सांगोद, पुरुषोत्तम, ए सी बी ई ओ सांगोद ने विद्यालय संचालकों की शंकाओं का समाधान किया और सरकारी नियमों कि जानकारी दी।
मुख्य रूप से अपार आई डी रजिस्ट्रेशन में आरही समस्याओं, माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन, 5th – 8th बोर्ड परीक्षाओं, बालवाहिनी के सुरक्षात्मक संचालन, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आदि विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।
बैठक के दौरान शिक्षाधिकारियों और संचालकों के बीच संवाद स्थापित हुआ। निजी विद्यालय संचालकों ने ब्लॉक प्रशासन को अपने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।
ब्लॉक शिक्षाधिकारी महोदय ने कहा, “शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए प्रशासन और निजी संस्थानों का आपसी समन्वय बेहद जरूरी है। हम शिक्षा को एक नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
बैठक के अंत में निर्णय लिया गया कि नियमित अंतराल पर ऐसी बैठकों का आयोजन किया जाएगा ताकि शिक्षा के क्षेत्र में उत्पन्न चुनौतियों का समाधान हो सके और छात्रों को बेहतर सुविधाएं दी जा सकें।
इस अवसर पर संस्कार अकेडमी स्कूल के डायरेक्टर डॉ अमन मिर्ज़ा का भी डॉक्टरेट की उपाधि हासिल करने पर ब्लॉक शिक्षाधिकारी महोदय द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।