राठौर समाज ने किया छात्रावास भूमि पर नृसिंह भगवान मंदिर निर्माण का पोस्टर विमोचन

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी: आज राठौर समाज की बैठक़ छात्रावास भूमि पर आयोजित की गई। अध्यक्ष गणेश कुमार राठौर ने बताया कि समाज की भूमि पर समाज के आराध्य देव नृसिंह भगवान का मंदिर निर्माण का निर्णय हुआ व मंदिर निर्माण का पोस्टर विमोंचन किया गया जिसमे निर्णय हुआ की समाज के सदस्य रामगंजमंडी से बहार के समाज बंधुओ व समितियों से सम्पर्क करेंगे और मंदिर निर्माण हेतु सहयोग प्राप्त करेंगे जिसमे संपर्क हेतु कमेटी का गठन किया गया
बैठक में समाज भूमि पर चल रहे टीन सेड निर्माण कार्य पर भी चर्चा की गई, बैंठक का लेखन कार्य सचिव राकेश राठौर अध्यापक ने किया । समाज के आय-व्यय की जानकारी कोषाध्यक्ष राकेश कुमार राठौर ने दी,बैठक में निम्न पदाधिकारी गोपाल राठौर संरक्षक, छोटू लाल राठौर पूर्व अध्यक्ष, रूप चंद्र राठौर पूर्व कोषाध्यक्ष,उपाध्यक्ष रविंद्र राठौर ,महासचिव महेश राठौर, संगठन मंत्री विद्यासागर राठौर अशोक राठौर सदस्य नरेंद्र शेरू राठौर ,दीपक राठौर आदि उपस्थित रहे