चुनावों के लिए क्षेत्र में जनसंपर्क कर समर्थन मांगा
हाड़ौती क्षत्रिय शिक्षा प्रचारिणी समिति कोटा की कार्यकारिणी के लिए मांगा समर्थन

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
दिनांक 12 जनवरी को कोटा ,बारां,झालावाड़,बूंदी जिलों के सदस्य हाड़ौती क्षत्रिय शिक्षा प्रचारिणी समिति कोटा की कार्यकारिणी के विभिन्न पदों के लिए मतदान कर नई कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे ,आज रामगंजमंडी तहसील के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर रामगंजमंडी में बैठक कर मतदान एवं समर्थन की अपील की और अपनी प्राथमिकताएं और आगे की कार्ययोजना बताई ।
अध्यक्ष पद के लिए शिवराज सिंह गौड जोलपा ,उपाध्यक्ष पद हेतु भूपेन्द्र सिंह गुण्दी,सचिव पद हेतु वीरेंद्र सिंह नहरेड़ा,सहसचिव हेतु लक्ष्मण सिंह गौड ,कोषाध्यक्ष पद हेतु ईश्वर सिंह हाड़ा सहित अन्य पदों के प्रत्याशी रामगंजमंडी में बैठक कर समर्थन मांगा।
जहां रामगंजमंडी के संस्था के सदस्य मतदाता उपस्थित रहे जहां सभी प्रत्याशियों का स्वागत किया गया स्वागत करने वालो में रमण सिंह,सुरेंद्र सिंह,वीरेंद्र मंडा,नागेंद्र सिंह ,संदीप चंद्रावत ,देवेन्द्र हाड़ा ,बिट्टू ,नरेंद्र झाला ,भेरू सिंह,राजमंगल सिंह ,भानुप्रताप सिंह,देवेन्द्र गोयंदा ,हेमंत हाड़ा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय उपस्थित रहे।