मोड़क व पीपल्दा में ढाबादेह मण्डल अध्यक्ष और प्रतिनिधि का किया स्वागत

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
*रामगंज मंडी* मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा ढाबादेह मण्डल अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि की घोषणा की गई जिसमें ढाबादेह मण्डल अध्यक्ष पद पर साँवल लाल मेघवाल और प्रतिनिधि मनोज जैन को नियुक्त किया गया नियुक्ति के बाद स्वागत और बधाई का सिलसिला जारी है भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोड़क व पीपल्दा में नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि का मुंह मीठा करवाकर व माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
बता दें मण्डल अध्यक्ष सांवरलाल मेघवाल के सरल स्वभाव की पीपल्दा वासी भी तारीफ करते हैं पीपल्दा वासियों का कहना है कि सांवरलाल मेघवाल हमारे गांव के ही निवासी हैं और गांव के हर कार्य में सहयोग करने है इसी कारण पीपल्दा वासियों में खुशी की लहर है इस दौरान मण्डल अध्यक्ष सांवरलाल मेघवाल व मण्डल प्रतिनिधि मनोज जैन द्वारा भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व एवं ढाबादेह मण्डल के सभी कार्यकर्ताओ सही पीपल्दा वासियों का आभार व्यक्त किया गया
इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य रामबिलास मीणा, पवन वैष्णव, चेतन मीणा, सुनील मीणा, देवेन्द्र मीणा, बबलू वैष्णव, राजेंद्र मीणा (चिंटू) रामस्वरूप रायका, देवेन्द्र अहीर, बालमुकुंद अहीर, देवीशंकर अहीर,भरतराज अहीर, पुरुषोत्तम अहीर, हरिकुमार अहीर, बंशीलाल अहीर, बलराम प्रजापति , रामस्वरूप अहीर, लोकेश अहीर, कुलदीप अहीर, अविनाश अहीर, अवधेश अहीर ,सोनु अहीर आदि मौजूद रहे वहीं सांवरलाल मेघवाल की नियुक्ति से मेघवाल समाज के साथ क्षेत्र में भी खुशी की लहर है और मेघवाल को क्षेत्र पर से सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई संदेश आ रहे हैं साथ ही लोग बधाई देने के लिए उनके निवास पर भी पहुंच रहे हैं