सांगोद में ओवरलोड वाहनों के कारण जाम की स्थिति
बाईपास होने के बावजूद, नगर के बीच में से गुजर रहे वाहन

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद, 7 जनवरी, मंगलवार
रविवार को ही पुलिया पर बाइक भिडंत दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई उसके बाद भी प्रशासन द्वारा कोई सबक नहीं लिया गया। सांगोद सड़क सुरक्षा सप्ताह की सांगोद नगर में खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं। यहां बेखौफ होकर भूसों से भरे ट्रक, ट्रैक्टर वैकल्पिक बाइपास व मुख्यमागों से निकल रहे हैं। इससे दिन में कई बार गांधी चौराहा, गायत्री सर्किल व कोलियों के बड़ के पास यातायात जाम की समस्या देखने को मिल रही है। सड़कों पर यातायात पुलिस कर्मी तैनात नहीं होने से इनकी एंट्री नगर के अंदर धड़ल्ले से हो रही है। नगर में यातायात जाम की समस्या को रोकने के लिए पांच वैकल्पिक बाइपास हैं।
इसके बाद भी भूसे से भरे ट्रक व ट्रॉली सड़कों पर निकल रहे हैं। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि नगर की यातायात व्यवस्था में किसी तरह की बाधा नहीं हो इसे देखते हुए गहमा गहमी वाले मार्गो पर पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। भूसों से भरे ट्रक व ट्रॉली नगर के बीच में होकर नहीं निकलें, इसे देखते हुए विशेष इंतजाम किए जाएंगे।